शनिवार, 24 सितंबर 2011

1600 जातियों से बना है मेघवंश

मेघवंश आज पूरे देश में उपेक्षित है। मेघवंश को जागृत करने के लिए हम प्रदेश स्तर पर अभियान चला रहे हैं। इस बार पड़ाव मप्र में है। मेघवंश में 1671 जातियां हैं। देश में 20 से 25 फीसदी आबादी होने बावजूद हमें अधिकार नहीं मिल पाए हैं।
यह बात राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल व सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने कही। वे पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि समाज भय और भूख मुक्त हो। आज समाज में भय और भूख का माहौल हैमेघवंशी एकत्रित होंगे तो अपनी ताकत का अहसास करा सकेंगे। मेघवंश को एकत्रित करने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।
नौ राज्यों में दौरे हो गए हैं, यह 10वां राज्य है। देश के विभिन्न कोनों में बसे मेघवंश को जयपुर में एकत्रित किया जाएगा। मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री प्रभुलाल चंदेल, प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र परिहार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे

सर्व मेघवंश महासभा का महाकुंभ

नीमच     राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा का महाकुंभ सोमवार को शहर में होगा। जिलाध्यक्ष बंशीलाल नकुम ने बताया महाकुंभ में पूर्व मंत्री योगेंद्र मकवाना, कैलाश मेघवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमिला साधौ, राष्ट्रीय महामंत्री प्रभुलाल चंदेल और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र परिहार बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। आंबेडकर चौक से समाजजन की रैली निकालेगी जो टॉऊन हॉल पहुंचेगी।

मेघवंश महासम्मेलन का दिया न्यौता

राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा द्वारा देशभर में मेघवंश समाज की 1671 जातियों और उपजातियों को एक मंच पर इकट्ठा करने के उद्देश्य से शनिवार को हिसार में महासम्मेलन होगा। महासम्मेलन के लिए सभा के जिला प्रधान ओमप्रकाश तंवर ने शनिवार को चौपटा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। गांव नाथूसरी, हंजीरा, रूपावास, बेगू और रत्ताखेड़ा का दौरा करते हुए जिला प्रधान तंवर ने कहा कि महासम्मेलन में सरकारी नौकरियों का बैकलॉग पूरा करने, विद्यार्थियों के दाखिले के दौरान सीटों को अन्य कैटेगिरी में न बदलने, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कर्मी पर आयकर व सरकारी ऋण पर ब्याज न लगाने, बेरोजगारों को गुजारा भत्ता व मनरेगा के तहत 300 दिन काम देने की मांग उठाई जाएगी। इसके अलावा महासम्मेलन में हर जिले स्तर में मेघवंश समाज की धर्मशाला व छात्रावास, मेघऋषि के नाम पर विद्यापीठ और सेना में मेघ रेजीमेंट का प्रावधान करने आदि मुद्दे भी उठाए जाएंगे। महासम्मेलन में राष्ट्रीय मेघवंश महासभा के संरक्षक योगेंद्र मलकाना, कैलाश मेघवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह, सलाहकार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल, कांग्रेस नेता फूलचंद मुलाना, सांसद अशोक तंवर, रतन लाल कटारिया व अन्य लोग भी शिरकत करेंगे।

बुधवार, 7 सितंबर 2011

मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह : 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे


मकराना
मेघवाल समाज मकराना का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय पलाड़ा रोड पर समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। 21 जोड़ों ने सात फेरे लेकर जीने मरने की कसमें खाई। सुबह दूल्हों को गाजे बाजे के साथ तोरण के लिए पांडाल में लाया गया। इसके बाद समारोह स्थल पर वरमाला की रस्म हुई। सभी जोड़ों ने विवाह मंडप में मंत्रोच्चारण के साथ अग्रि के सात फेरे लिएसायं सवा तीन बजे बारातों को विदा करने की रस्म अदा की गई। विवाह सम्मेलन समिति ने सभी 21 जोड़ों को घरेलू उपयोग की जरूरी वस्तुएं भेंट की। मेघवाल समाज व अन्य समाजों से आए लोगों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार दुल्हनों को कन्या दान दिया। मुख्य अतिथि गोपीचंद वर्मा ने कहा कि कुरीतियां मिटाने से ही समाज का विकास संभव है। विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष अब्दुल सलाम भाटी ने कहा कि विवाह सम्मेलन फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों को रोकने में काफी सहायक है। ऐसे आयोजनों को सरकार भी सहयोग देती है। मेघवाल समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक मेघवाल, अधिशाषी अभियंता बीएल भाटी, प्रभुराम कड़ैल, राजा राम, गोपाल अडाणिया, बिरदा राम नायक, डॉ. आरएस मेहरा, विवाह समिति के संयोजक मेवाराम गांधी, संरक्षक प्रभु राम खत्ती, लॉयंस क्लब के सूरज जैन, राम प्रसाद सैनी, विजय अग्रवाल, महेन्द्र झामनानी, भारत विकास परिषद् के महावीर बिदादा, गोरधन राम बुल्डक ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।


http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1320070-2013559.html?ZX3-V

गुरुवार, 1 सितंबर 2011

बलाई समाज विकास परिषद के चुनाव

फुलेरा . पुराना फुलेरा तेजाजी मंदिर के पीछे बलाई समाज विकास परिषद की सभा रविवार को भागचंद सांभरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें समाजोत्थान व समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया व निर्वाचन अधिकारी रेनवाल के रामेश्वर लाल गांधी,भंवरलाल खंदोलिया व त्रिलोक चंद भाटी की देखरेख में परिषद कार्यकारिणी का नवीन चुनाव निर्विरोध किया गया। परिषद की नव गठित कार्यकारिणी में नृसिंह लाल नारनोलिया संरक्षक, राजेन्द्र वर्मा को अध्यक्ष, लक्ष्मण कटारिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नाथूलाल खारडिया उपाध्यक्ष, मोतीलाल परिहार कोषाध्यक्ष, ताराचन्द महरड़ा महामंत्री, राजेन्द्र चौपड़ा मंत्री, भोलूराम सोलड़ा संगठन मंत्र, दीपक सांभरिया प्रवक्ता, नंदाराम चौपड़ा प्रचार मंत्री, नाथू लाल अंकेक्षक, एडवोकेट भागचंद सांभरिया को कानूनी सलाहकार बनाने के साथ कन्हैयालाल गांधी व प्रमोद कालावत को सदस्य,नारायण लाल परिहार,गोमाराम,रामेश्वर परिहार, कुंदनमल भंवरिया को संरक्षक सदस्यव मंगल चंद महरड़ा, मंगल चंद पापरवाल, रिद्धकरण को मनोनीत सदस्य बनाया गया।

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...